हमारी सेनाओं को पाकिस्तान धूल चटाने में हफ्ते-१० दिन ज्यादा समय नहीं लगता


नई दिल्ली,२८ जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजधानी एनसीसी कैडेट्स की रैली को संबोधित किया। मोदी ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि आज यहां जिन साथियों को पुरस्कार मिले हैं उनको बहुत-बहुत बधाई देता हूं। यूथ एक्सेंट प्रोग्राम के तहत हमारे पड़ोसी देशों से अनेक कैडेट यहां मौजूद हैं, मैं उनका अभिवादन करता है। आज विश्व में हमारे देश की देश के रूप में है। देश के ६५ फीसदी से ज्यादा लोग ३५ के हैं। देश युवा है, इसका हमें गर्व है, लेकिन देश की सोच हमारा दायित्व होना चाहिए। जो लोग काम चलाने वाली उनके लिए कल कभी नहीं आता।


पेज 02