झंडा ऊंचा रहे हमारा...

धड़क कामगार यूनियन के मुख्य कार्यालय में मनाया गया ७१ वां गणतंत्र दिवस


हम सभी के जीवन में हमारे राष्ट्रीय त्योहार का खास महत्त्व है -अभिजीत राणे


मुंबई,२७ जनवरी। धडक कामगार यूनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे जी धडक कामगार यूनियन के माध्यम से कामगारों को न्याय और उन्हें उनके अधिकार दिलाने का अनवरत प्रयत्न करते आ रहे हैं। रविवार . २६ जनवरी, २०२० को ७१ वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर धडक कामगार यूनियन के आरे कॉलनी, संक्रमण स्टूडिओ, गोरेगाव पूर्व, मुंबई स्थित कार्यालय में ध्वजारोहण का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गयाअभिजीत राणे जी ने मार्गदर्शन करते कहा कि 'हम सभी के जीवन में हमारे राष्ट्रीय त्योहार का महत्त्व है। हम सभी को -जीत की चिंता छोड़कर हर एक चीज करने का प्रयास करना चाहिए। हार - जीत तो दुय्यम स्थान पर है, परंतु भाग लेना, प्रयास करने का प्राथमिकता दी जाती प्रयत्नशील व्यक्ति का ही विकास होता.


पेज 04