भारत क मेला दौरा


बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने भारत कला मेला के १२वें संस्करण का दौरा किया, जो दक्षिणी एशिया के आधुनिक और समकालीन कला पर आधारित एक प्रमुख समारोह है। उन्होंने गुरुवार को मेले के पहले ही दिन इसका दौरा किया। अभिनेत्री मुंबई के केमॉल्ड प्रेस्कॉट रोड में स्थित आर्ट गैलरी में काले रंग के परिधान और चश्मे में पहुंची। उन्हे कलाकार मिठू सेन की कलाकृति और तल्लूरी मूर्ति को निहारते देखा गया। राष्ट्रीय राजधानी में यह वार्षिक कला समारोह का आयोजन रविवार तक किया गया है।