चाहत


कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसा संदेश दिया है जिससे वह फिर खबरों में आ गए हैं। कार्तिक ने अपनी ओर दीपिका पादकोण की पुरानी तस्वीरों को एक साथ इस्तेमाल करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और लिखा, 'हे किसी डायरेक्टर में दम?' इस तस्वीर में दीपिका अपनी पहली फिल्म 'ओम शांति ओम' के एक सीन में दिखाई दे रही है। इस पर एक यूजर ने कमेंट किया कि ये तस्वीरें ही क्यों लगाईं? तो कार्तिक ने शानदार जवाब देते हुए लिखा 'क्योंकि तबसे कायनात इस कोशिश में लगी है।' कार्तिक आर्यन जल्द ही सारा अली खान के साथ इम्तियाज अली की फिल्म 'आज कल' में दिखाई देंगे। इसके अलावा वह कियारा आडवाणी के साथ फिल्म भूलभुलैया २' में भी काम कर रहे हैं। जबकि दीपिका पादुकोण अपने प्रॉडक्शन की फिल्म 'छपाक' में नजर आएंगी और इसके बाद उनकी फिल्म '८३' रिलीज होगी।