एक मार्च से फिर चलेगा माही का बल्ला!


चेन्नै, १६ फरवरी। वर्ल्ड कप २०१९ के सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया की हार के बाद उसके स्टार खिलाड़ी और सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी फिर से क्रिकेट खेलते दिखाई नहीं दिए हैं९ जुलाई को मैनचेस्टर में खेले गए उस मैच के बाद धोनी के फैन्स उन्हें फिर से मैदान पर खेलता देखने को बेताब हैं।