सबसे 'विराट' एम्बेसडर!

विराट कोहली देश के सबसे बड़े ब्रांड सेलिब्रिटी बने, ____ अक्षय, शाहरुख, सलमान को पीछे छोड़ा।



मुंबई, ७ फरवरी। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हर मैच के साथ लगातार रिकॉर्ड तो बना ही रहे हैं, लेकिन मैदान के बाहर भी विराट लगातार नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। मामला है कि कमाई का। आलम ये है कि विराट कोहली आज की तारीख में देश के सबसे बड़े सेलिब्रिटी ब्रांड बन गए हैं। उन्होंने अक्षय कुमार, शाहरुख खान, सलमान खान जैसे दिग्गज फिल्मी स्टारों को भी पीछे छोड़ दिया है। क्रिकेट में अपनी हर पारी के साथ नए रिकॉर्ड बनाने वाले फैचिा पुरनै अब विज्ञापन जगत के भी बादशाह साबित हो रहे हैं। विराट कोहली भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले सेलिब्रिटी हैं और इस समय देश के सबसे बड़े सेलिब्रिटी ब्रांड भी है। डफ एंड फेलप्स ब्रैड वैल्यूएशन की एक स्टडी के मुताबिक फैचिा र्णरनै सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यू के मामले में परे देश में सबसे ऊपर हैं। खास बात ये है विराट कोहली ने ये मुकाम लगातार तीसरी बार हासिल किया है। इस मामले में विराट ने क्रिकेट जगत ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के तमाम दिग्गज स्टार्स को पीछे छोड़ दिया हैइन स्टार्स में अक्षय कमार, शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं। डफ एंड फेलप्स अँड वैल्यएशन की स्टडी के मुताबिक विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू साल २०१९ में ३९ फीसद बढी और ये अब २३७.५ मिलियन डॉलर यानी |१६९१ करोड रुपए तक पहुंच गई है। इसके चलते विराट देश के सबसे बड़े सेलिब्रिटी ब्रांड बन गए हैं। विराट कोहली की क्रिकेट से ज्यादा कमाई विज्ञापन जगत से होती है। विराट को अपनी आईपीएल फ्रेंचाईजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से १७ करोड़ रुपए मिलते हैं। इस वजह से वे आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल हैं। बीसीसीआई से सालाना कॉन्ट्रैक्ट में वे ७ करोड.रुपए वाली सबसे ऊपर के ग्रैड में है। इसके अलावा मैन ऑफ मैच और मैन ऑफ द सीरीज की कमाई अलग है। विज्ञापनों के मामले में विराट के कई शीर्ष ब्रांड मौजूद हैं। इनमें मिंत्रा, उबर, ऑडी, एमआरएफ, मान्यवर, प्यूमा जैसे महंगे ब्रांड शामिल हैं। इनके अलावा कोहली के दो रेस्टॉरेंट भी हैंए जिनसे उनकी कमाई होती है। 


सेलिब्रिटी ब्रांड के मामले में विराट ने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहरुख खान और सलमान खान जैसे कई सेलिब्रिटी को काफी पीछे छोड़ दिया है। दूसरे नंबर पर मौजूद अक्षय कुमार उनसे आधी से भी कम बैंड वैल्यू रखते हैं। वहीं क्रिकेट जगत की हस्तियों में विराट के बाद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नंबर है। दूसरे नंबर पर मौजूद धोनी हालांकि पिछले साल जुलाई के बाद से कोई मैच नहीं खेले हैं लेकिन इससे उनकी ब्रैड वेल्यू में कमी नहीं आई है। वहीं सचिन तेंडुलकर २५.१ मिलियन यूएस डॉलर की वैल्यू के साथ तीसरे नंबर पर हैं। वहीं टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा २३ मिलियन यूएस डॉलर के साथ चौथे नंबर पर हैं। जारी लिस्ट के मुताबिक विराट की कमाई रोहित शर्मा से १० गुना ज्यादा हैं। रोहित ओवरऑल लिस्ट में में ९वें स्थान पर है।